सेवढ़ा: ग्राम खेरोना में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में झगड़ा, फायरिंग में दो युवक घायल
Seondha, Datia | Nov 9, 2025 थरेट क्षेत्र के ग्राम खेरोना में दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब एक किराना दुकान के पास अचानक फायरिंग हो गई। गोलीकांड में दो युवक घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल दतिया रेफर किया गया है। ग्राम खेरोना में जितेंद्र माहौर की दुकान के पास निर्भय गुर्जर पुत्र रामपाल सिंह गुर्जर 23 वर्ष निवासी पासौदा गुर्जर और ऋतिक राठौर पुत्र जनक सिह घायल हुए है