बीदासर: बीदासर में ढाणी कुम्हारान की राजस्व सीमा के पुनर्गठन की मांग की गई
Bidasar, Churu | Dec 3, 2025 बीदासर में बुधवार शाम 7 बजे जानकारी के अनुसार तहसील के राजस्व ग्राम ढाणी कुम्हारान की राजस्व सीमा के पुनर्गठन को लेकर बुधवार को बीदासर पंचायतसमिति प्रधान एवं सुजानगढ़ विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी संतोष मेघवाल ने पंचायत समिति सदस्य रामकरण प्रजापत, जीएसएस अध्यक्ष नरपत सिंह, सोमवीर व तुलसीदास के साथ राजस्थान के राजस्व मंत्री हेमन्त मीणा से उनके जयपुर आवास पर भेंट