बरडीहा: एसडीएम ने बरडीहा क्षेत्र में अवैध शराब को लेकर की औचक छापेमारी
गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने बरडीहा क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण की मिल रही शिकायतों के मद्देनजर रविवार को इस प्रखंड के आदर पंचायत के सुखनदी एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया। लगभग दो घंटे के छापेमारी अभियान के दौरान कई संदिग्ध स्थलों की जांच की गई जिसमें पांच लोगों की संलिप्तता से चल रहे तीन अवैध शराब निर्माण अडडे मिले।