जयनगर: डीवीसी केटीपीएस बानझेडीह जयनगर के हॉस्पिटल डिस्पेंसरी में व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन
डीवीसी केटीपीएस हॉस्पिटल/डिस्पेंसरी में व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन मनोज कुमार ठाकुर, मुख्य महाप्रबंधक एवं प्रमुख (HOP), डीवीसी केटीपीएस द्वारा सोमवार को 12 बजे किया गया। इस अवसर पर श्री मानस कुमार मोंडल, वरिष्ठ महाप्रबंधक (AMS), श्री मानस नस्कर, महाप्रबंधक, केटीपीएस फेज-II, तथा बीएचईएल एवं डीवीसी के अधिकारीगण उपस्थित थे।