सेन्हा: सेन्हा थाना से प्रखंड प्रशासन द्वारा रन फॉर यूनिटी 2025 का आयोजन, सरदार पटेल की जयंती पर गूंजा एकता संदेश
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को देशभर में मनाए जा रहे 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के अवसर पर शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे लोहरदगा पुलिस की ओर से 'रन फॉर यूनिटी 2025' का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता, अखंडता और सद्भावना का संदेश प्रसारित करना रहा।