दतिया नगर: सालोन बी गांव के शासकीय स्कूल में शिक्षक की आत्महत्या, कलेक्टर ने कहा - समस्या है तो मुझसे मिलें
सालोंन बी गाँव के शासकीय स्कूल में शिक्षक द्वारा आत्महत्या के मामले में कलेक्टर ने जानकारी दी है। मंगलवार दोपहर 03 बजे वीडियो जारी कर उन्होंने बताया कि मेरी जानकारी में आया है कि एक बी.एल.ओ. द्वारा आत्महत्या की गई है। इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं है। बी.एल.ओ. को दिए जाने वाले कार्य शासन के निर्धारित दायरे में एवं नियमानुसार दिए जाते हैं।