जमुई: अकौनी गांव में असामाजिक तत्वों ने खलिहान में लगाई आग, 40 हजार नेवारी और एक मोटर जलकर हुआ राख
Jamui, Jamui | Dec 24, 2025 जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अकौनी गांव में असामाजिक तत्वों ने कैलाश यादव के खलिहान में आग लगा दी। इस अगलगी से 40,000 नेवारी और एक मोटर जलकर राख हो गया। जिससे करीब 20, 000 रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। आग किसने लगाई है क्यों लगाई है इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है। इसकी जानकारी बुधवार की शाम 4:00 बजे पीड़ित कैलाश यादव ने दी है।