टोंक: आधी रात बनी सहमति, जयपुर कूच थमा: नरेश मीणा की 12 मांगों पर प्रशासन से आमली मोड़ पर समझौता, आंदोलन स्थगित
शनिवार सुबह साढ़े 11 बजे मिली जानकारी के मुताबिक देवली-उनियारा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर नरेश मीणा ने 12 सूत्रीय मांगों के साथ जयपुर कूच का ऐलान किया था। आमली मोड़ पर प्रशासन ने बैरिकेड्स लगाकर कूच रोक दिया, जिसके बाद हाईवे पर धरना शुरू हुआ। देर रात एडीएम रामरतन सौकरिया और एएसपी रतन लाल भार्गव की मौजूदगी में संभागीय आयुक्त से मोबाइल पर बातचीत कराई गई। आश्व