सहदेई बुजुर्ग: डुमरी डीह गांव में जमीनी विवाद में दबंगों ने एक बुजुर्ग को बेरहमी से मारपीट कर किया जख्मी
सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र के डुमरी डीह गांव में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने एक 85 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायल बुजुर्ग की पहचान कुशेश्वर सिंह के रूप में की गई है।घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें सहदेई अस्पताल में भर्ती कराया,जहां से हालत नाजुक देख हाजीपुर सदर अस्पताल और बाद में पटना रेफर किया।