सारंगपुर: पचोर सारंगपुर क्षेत्र में आबकारी विभाग की दबिश, अवैध शराब जब्त कर प्रकरण दर्ज
आबकारी विभाग ने सारंगपुर,पचोर क्षेत्र के टीकोद, बुडनपुर, चौमा आदि गांव में दबिश देकर 300 से अधिक लीटर महुआ लहान 72000 हजार रु की अवैध शराब, 40 लीटर हाथ भट्टी की शराब बरामद की है। दिलीप कुमार ने शनिवार शाम 5:00 बजे बताया कि आबकारी विभाग की अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।