दरभा: ग्राम चितापदर में धर्मांतरित परिवार ने की मूल धर्म में घर वापसी
Darbha, Bastar | Oct 8, 2025 ग्राम चितापदर में महारा समाज द्वारा एक परिवार को घर वापसी कराया गया।दरअसल यह परिवार किसी बहकावे में आकर ईसाई धर्म अपना लिया था। जिसके बाद महारा समाज के कचरा पाटी परगना और समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा धर्मांतरित परिवार को समझाइश दिया गया । जिसके बाद उक्त परिवार द्वारा वापस मूल धर्म में लौटने की इच्छा जताई और आज विधि विधान के साथ मूल धर्म में घर वापसी कर ली।