पटियाली: पटियाली तहसील सभागार में मतदाता दावे–आपत्तियों की सुनवाई, पारदर्शी तरीके से हुआ निस्तारण
निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में शुक्रवार को पटियाली तहसील सभागार में विशेष अभियान के अंतर्गत मतदाता सूची से संबंधित दावे एवं आपत्तियों की सुनवाई की गई। यह सुनवाई उन मतदाताओं के लिए आयोजित की गई थी, जिन्हें बीएलओ द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे। बड़ी संख्या में नोटिस प्राप्त मतदाताओं ने तहसील सभागार पहुंचकर अपने दस्तावेज प्रस्तुत किए।