मऊआइमा में जीएसटी के सचल दस्ते ने लाखों रुपये की कर चोरी का खुलासा करते हुए दो डीसीएम ट्रकों को जब्त किया है। इन ट्रकों में सिग्नेचर गुटखा और मधु तंबाकू लदा हुआ था, जिसे बिना जीएसटी चुकाए बाजार में पहुंचाया जा रहा था।सचल दस्ते ने एक डीसीएम में सिग्नेचर गुटखा और दूसरे डीसीएम में मधु तंबाकू जब्त किया। मऊ आइमा थाने में सौंप दिया गया है।