नाला: भंडारकोल सहित कई गांवों में PLA की बैठक आयोजित
Nala, Jamtara | Dec 1, 2025 सोमवार को अपराह्न करीब 3 बजे तक भंडारकोल सहित विभिन्न गांव में पीएलए की बैठक हुई| भंडारकोल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता सहिया साथी मान कुमारी घोष ने की| इस दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई |इस क्रम में बच्चों में डायरिया या दस्त की रोकथाम और प्रबंधन को लेकर जानकारी दी गई इसके अलावा संक्रमण से बचाव को लेकर ओआरएस घोल बनाने की विधि की जानकारी भी दी गई