प्रदीप बर्मन के द्वारा अमावस्या मे खीर का भंडारा।
#navratri #navratrispecial #garba #navratri2021 #garbalover
मैं प्रदीप बर्मन प्रत्येक माह के भांति अमावस्या के शुभ अवसर पर मां काली का पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं के बीच खीर प्रसाद का भंडारा लगाने का काम किया मां भवानी सभी की मनोकामना पूर्ण करें और हमारे तरफ से सभी को नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इस कार्यक्रम में भाग लिए अमित कुमार अशोक कुमार रणवीर सिंह संजीव कुमार सिंह विमल अग्रवाल दिलीप कुमार सभी को आभार।