चायल: गांजा गांव में पति ने पत्नी रविता की हत्या की, मेला देखने के बहाने ले जाकर ठिकाने लगाया शव, पुलिस ने किया खुलासा
एयरपोर्ट क्षेत्र के गांजा गांव स्थित नाले में पांच दिन पहले मिली 20 वर्षीय रविता देवी की हत्या उसके पति ने ही की थी। प्रेम विवाह के बाद रविता के छोड़ने की बात पर बौखलाया पति राकेश कुमार उर्फ राकेश चौहान ने मेला देखने के बहाने उसे नदी किनारे ले जाकर हत्या कर शव ठिकाने लगा दिया। बुधवार को शाम। 6 बजे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया!