बलरामपुर: भाजपा विधान सभा संयोजक ने ग्राम बैजपुर कोयलरा में चौपाल लगाई
भाजपा के मनाए जा रहे स्थापना दिवस के अवसर पर 14अप्रैल शाम 4बजे भाजपा विधान सभा संयोजक ने ग्राम बेजपुर कोयलरा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए पूर्व की सरकारों पर जमकर हमला बोला और मिशन 2027 को लेकर जनता से अपील भी किया