पडरौना: कुशीनगर में निर्माणधीन महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया सीएम ने, दिए आवश्यक निर्देश
कुशीनगर में शनिवार को निर्माणाधीन महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जुलाई 2026 के सत्र से विश्वविद्यालय में पठन-पाठन शुरू करने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जाए। सीएम योगी ने कहा कि यह विश्वविद्यालय पूर्वी उत्तर प्रदेश की बड़ी उपलब्धि साबित होगा। पूर्वी यूपी को तोहफा।