मोहनिया: राष्ट्रीय लोक अदालत में बिजली बिल और लोन माफी का मुद्दा छाया, जानकारी के अभाव में लोग भटकते रहे, हेल्प डेस्क बनाया गया
मोहनिया अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में शनिवार के दोपहर 2:00PM बजे राष्ट्रीय लोक अदालत में फरियादी जानकारी के अभाव में इधर-उधर भटकते रहे सबसे अधिक मुद्दे बिजली बिल,लोन और चालान से संबंधित मामला पहुंचा यह आरोप फरियादियों ने लगाया,लोक अदालत भभुआ के कार्यालय लिपिक मो.मेराज ने कहा लोक अदालत लगा है इसमें कोर्ट के केस जो सुलहनीय है वह देखे जा रहे हैं।