करेड़ा: डेयरी से सामान लेने जा रही नाबालिग को जबरन खींचकर मकान में ले जाकर रेप करने के आरोपित को करेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिले की करेड़ा थाना पुलिस ने डेयरी से सामान लेने जाती नाबालिग को खींच कर मकान में ले जाने व रेप करने के आरोपित को गिरफ्तार किया है।यह जानकारी करेड़ा थाना पुलिस ने दी।