मंडला: भारतीय किसान संघ ने राष्ट्रीय व क्षेत्रीय समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन
Mandla, Mandla | Sep 15, 2025 भारतीय किसान संघ के तत्वावधान में सोमवार को तीन कलेक्टर को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम 14 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कृषि आदान एवं कृषि यंत्रों से जीएसटी समाप्त करने, आयात-निर्यात नीति किसान हितेषी बनाने, बैंकों की जटिलताओं से राहत दिलाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने, किसानों को 5 लाख तक केसीसी लोन देने आदि की मांग रखी गई।