मुरार: ग्वालियर के मुरार में चेन चोरी का मामला सामने आया
Morar, Gwalior | Oct 10, 2025 ग्वालियर के मुरार से एक चेन चोरी होने का मामला आया सामने ग्वालियर के मुरार से एक सोने की चेन चोरी होने का मामला सामने आया है। आपको बता दें की महिला की चेन अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है महिला का नाम सुनीता है और सुनीता की चैन चुरा ली गई है महिला थाने पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस से की है। महिला की शिकायत पर मुरार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।