पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के सभी थाना पुलिस की ओर से मंगलवार को वांचित अपराधियों की धर पकड़ को लेकर विशेष अभियान संचालित किया गया था । इसे लेकर सोजत तहसील के शिवपुरा थाना पुलिस की ओर से पिछले लंबे समय से वांचित एवं स्थाई वारंटी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर इनका मेडिकल करवाया एवं तीनों को संबंधित न्यायालय में पुलिस की ओर से पेश किया गया है ।