जलालाबाद: जलालाबाद के गांव कूरे बंडा में बिजली के तार से लगा करंट महिला हुई बेहोश परिजनों ने सीएचसी जलालाबाद में कराया भर्ती
जलालाबाद क्षेत्र के गांव कूरे बंडा निवासी ब्रिज क्रोजर ने बताया कि मेरी पत्नी कलावती बीते दिन 7:00 बजे खाना बनाने के लिए लोहे का चिमटा हाथ में लेकर पास में बनी दूसरी रसोई से आग को लेने जा रही थी तभी हाथ को ऊपर उठाया उसी समय महिला के हाथ में चिमटा ऊपर से निकले बिजली के तार में टच हो गया जिससे महिला को करंट लग गया और वह जमीन पर गिर गई जिस महिला बेहोश हो गयी