बयाना: बयाना में निवेश के नाम पर 45 लाख रुपये ठगे गए
बयाना में एक संगठित गिरोह ने निवेश पर 'मल्टी फोल्ड रिटर्न' और 'बंपर बोनस' का झांसा देकर स्थानीय व्यवसायी माधव राम से 45 लाख रुपए की ठगी की है। यह ठगी एक्सपीओ. आरयू नामक सोशल मीडिया वेबसाइट के माध्यम से की गई। पैसे मिलते ही पूरा गिरोह फरार हो गया।