चूरू: चूरू खांसोली में सीडीपीओ ने लाभार्थियों की गोद भराई की, जागरूकता के बारे में भी बताया
Churu, Churu | Oct 8, 2025 चूरू जिला मुख्यालय पर बुधवार सुबह 11 बजे जानकारी के अनुसार महिला बाल विकास विभाग की ओर से ग्रामीण परियोजना के सेक्टर खासोली के आईटी सेटर में पोषण अभियान के तहत पोषण मेले का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न लाभार्थियों की गोद भराई और अन्नप्राशन करवाया गया।मेले में सीडीपीओ सीमा गहलोत ने बताया की पोषण अभियान के तहत हर सेक्टर मुयालय पर ऐसा आयोजन किया जा रहा है