घरघोड़ा: पुसौर थाना क्षेत्र में दो ट्रेलर से 552 लीटर डीजल चोरी, जांच में जुटी पुलिस
आपको बता दें कि मोहिल सेठी ने पुसौर थाना में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि वह आर्शीवाद बिल्डकान में मैनेजर के पद पर पदस्थ हैं। मोहिल ने बताया कि उनकी फर्म एनटीपीसी से अम्लीडीह गिधौरी फ्लाई एस ट्रांसपोर्ट का काम कर रही है। ट्रेलर चालक 7 अक्तूबर की रात 11 बजे एनटीपीसी लारा से फ्ला