मंडला: ग्राम बंधा के पास ग्रामीणों ने भैंसों से भरा पिकअप वाहन पकड़ा, नैनपुर पुलिस कर रही कार्रवाई
Mandla, Mandla | Oct 29, 2025 विकासखंड नैनपुर के ग्राम बंधा में ग्रामीणों द्वारा भैंसो से भरा एक पिकअप वाहन पकड़ा गया। घटना उस समय की है जब पिकअप वाहन किसी दूसरे गांव से कुछ भैंस भरकर ला रहा था एवं ग्राम बंधा से और भैंस को वाहन में लोड किया जा रहा था। उसी वक्त ग्रामीणों ने वाहन को रोक लिया। वाहन चालक मौके से फरार हो गया सूचना पर नैनपुर पुलिस मोके पर पहुचकर कार्रवाई कर रही है।