मुशहरी: दिनेश प्रसाद सिंह, जदयू एमएलसी ने कहा: कोई विश्वाघात किसी को कुछ नहीं चलने वाला है
जदयू एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि अगर भीतरघात हुआ तो नीतीश,मोदी ,चिराग जीतन राम मांझी को दबा सकता है..कोई विश्वाघात किसी को कुछ चलने वाला नही है..पूर्व विधायक महेश्वर यादव के बागी तेवर के सवाल पर कहा अच्छा है लड़े..टिकट नही मिला तो पार्टी का स्वागत करना चाहिए..विरोध नही करना चाहिए..