अमरपुर: पाठकी गांव में प्रस्तावित पावर ग्रिड के पहुंच पथ के लिए चिह्नित भूमि का एडीएम ने किया निरीक्षण
Amarpur, Banka | Oct 3, 2025 अमरपुर प्रखंड के पाठकी गांव में पावर ग्रिड का निर्माण प्रस्तावित है। पावर ग्रिड तक पहुंचने के लिए बनाए जाने वाले पहुच पथ हेतु चिह्नित भूमि का शुक्रवार दिन के 12:00 बजे एडीएम अजीत कुमार ने निरीक्षण किया।