मुशहरी: सदर अस्पताल परिसर बना बीमारी का अड्डा,कचरे से फैल रहा संक्रमण का खतरा #jansamasya
मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल परिसर का दृश्य अब बीमारी का घर बन चुका है। आई हॉस्पिटल की ओर जाने वाली सड़क के किनारे, जहाँ क्रिटिकल केयर ब्लॉक का नवनिर्माण कार्य जारी है वहीँ खुले में अस्पताल का सारा जैविक कचरा फेंका जा रहा है।आश्चर्य की बात यह है कि पास में ही आर.ई.सी. बहुउद्देशीय हॉल स्थित है, जिसके बाहर बड़े अक्षरों में “धूम्रपान निषेध क्षेत्र” का बोर्ड लगा ह