राशमि: राशमी में वारंटियों ने न्यायालय में किया समर्पण, लड़ाई-झगड़ा और चेक अनादरण के मामलों में थे वांछित
यहां सोमवार को तीन वारंटियों ने न्यायालय में समर्पण कर दिया। पुलिस ने सोमवार शाम 5 बजे जानकारी देते हुए बताया कि स्थाई वारंटी गणेशनाथ पुत्र सुखनाथ निवासी ओज्याड़ा थाना हमीरगढ़ लड़ाई झगड़े के मामले में स्थाई वारंटी था। जिससे पुलिस तलाश कर रही थी। उसने सोमवार को किशोर न्याय बोर्ड न्यायालय चित्तौड़गढ़ में समर्पण कर दिया। वही चेक अनादरण के मामले में गिरफ्तारी वा