खिजरसराय: अतरी के नवनिर्वाचित विधायक रोमित कुमार की गाड़ी को बालू से भरे ट्रक ने मारी टक्कर
अतरी के नवनिर्वाचित विधायक रोमित कुमार के वाहन को बालू लदे ट्रक द्वारा ठोकर मारने का मामला सामने आया है। घटना पचरुखी मोड़ के पास हुई। ट्रक चालक विकास कुमार, जो कथित रूप से शराब के नशे में था, को पुलिस ने ट्रक सहित थाने ले जाया। विधायक रोमित कुमार ने बताया कि उनके वाहन को नुकसान पहुंचा है, हालांकि उन्होंने अब तक किसी प्रकार का आवेदन थाना में नहीं दिया है।