नामकुम: धूम कुड़िया भवन में आदिवासी हुंकार महारैली को लेकर प्रेस वार्ता की गई
Namkum, Ranchi | Oct 16, 2025 धूम कुड़िया भवन में गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे आदिवासी हुंकार महारैली को लेकर प्रेस वार्ता किया गया। इस मौके पर आदिवासी नेता लक्ष्मी नारायण मुंडा ने कल धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में होने वाले आदिवासी हुंकार रैली में लाखों की तादाद में आदिवासी समाज के लोगों के पहुंचने का दावा किया है।