मुजफ्फरपुर के आमगोला रोड पर बुधवार को पुलिस बनकर आए दो ठगों ने रामबाग मोहल्ला निवासी आभूषण कारोबारी परमानंद प्रसाद गुप्ता से करीब 12 लाख रुपये के सोने के गहनों की ठगी कर ली। बदमाशो ने खाकी रंग की जैकेट और पैंट पहन रखी थी, जिससे वे पुलिसकर्मी प्रतीत हो रहे थे। पीड़ित कारोबारी स्कूटी से अघोरिया बाजार की ओर से लौट रहे थे। जैसे ही वे आमगोला रोड स्थित सेंट्रल बैं