बांसगांव: रकहट में पुल से किशोर ने राप्ती नदी में लगाई छलांग, सूचना मिलने पर मां ने भी पुल से लगाई छलांग
गगहा के रकहट में राप्ती पुल से एक 16 वर्षीय किशोर ने नदी में छलांग लगा दिया। मंगलवार की सुबह छह बजे घर से निकले सेमरवासा निवासी जितेंद्र निषाद ने करीब नौ बजे पुल पर पहुंचकर अपनी चप्पल और मोबाइल रखा और नदी में कूद गए।राहगीरों ने तुरंत गगहा पुलिस को सूचना दी। जब किशोर जितेंद्र की 52 वर्षीय मां सुतारी देवी को इस घटना की जानकारी मिली, तो वह भी नदी में कूद गई।