पटियाली: गंजडुंडवारा में बेटी की मौत की खबर सुनते ही पिता ने तोड़ा दम, एक ही दिन में बुझ गए दो जीवन के दीप
गंजडुंडवारा⁄ रविवार का दिन कस्बे के मुहल्ला मूलचंद में ऐसा दर्द लेकर आया जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। एक पिता की आंखों के सामने जब उसकी दुनिया उजड़ी, तो वह भी जीने की हिम्मत खो बैठा। विवाहित बेटी की मौत की खबर सुनते ही पिता ने भी प्राण त्याग दिए। एक ही दिन में पिता और पुत्री दोनों की सांसें थम गईं और बचा तो घर में चीखें, आंसू और सन्नाटा।