दमोह: निजी स्कूल के बच्चों के बिना अनुमति भ्रमण की सूचना पर पुलिस और अधिकारी दमोह रेलवे स्टेशन पर तैनात रहे
Damoh, Damoh | Sep 28, 2025 दमोह शहर के एक निजी स्कूल के छात्रों को बिना अनुमति भृमण पर ले जाने की सूचना पर दमोह कोतवाली पुलिस,प्रशासन के अधिकारी और शिक्षा विभाग के अधिकारी शनिवार देर रात दमोह रेलवे स्टेशन पँहुचें Csp हरिराम पांडे,कोतवाली टी आई मनीष कुमार और GRP पुलिस बल अमला स्टेशन पर तैनात रहा,आज रविवार सुबह 10 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात पुलिस ने जांच कार्यवाही की