बड़सर: बी.एड. प्रशिक्षुओं ने मैहरे में टी.बी. मुक्त भारत अभियान के लिए निकाली जागरूकता रैली
बीएड के प्रशिक्षुओं ने सिविल हॉस्पिटल बड़सर के सौजन्य से सोमवार को करीव 11 बजे विश्व T.B. दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिविल अस्पताल से मेडिकल ऑफिसर डॉ शिवानी , भूपेन्द्र चौहान (STS) तथा आशा वर्कर्स ने इस कार्य-क्रम में सक्रीय भूमिका निभाई। डॉ शिवानी और भूपेन्द्र चौहान ने क्षय रोग T.B. के प्रति जागरूकता के लिए वक्तव्य दिए ।