बलियापुर: बलियापुर के पहाड़पुर में झूमर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
बलियापुर के पहाड़पुर गांव में शनिवार की मध्य रात्रि 1:00 बजे से रविवार कि सुबह 5 :30 बजे तक लक्खी पूजा के उपलक्ष्य पर आयोजित झूमर कार्यक्रम में मुख्य रूम से उपस्थित भाजपा नेत्री तारा देवी सम्मिलित होकर अपने हाथों द्वारा झूमर कार्यक्रम की फीता काट कर उद्घाटन किए तारा देवी ने सभी माता बहनों को झूमर कार्यक्रम की बधाई दी