अलवर: लाल डिग्गी के पास मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने दान पात्र, चांदी का छत्र समेत कीमती सामान चुराया, तीसरी बार हुई चोरी
Alwar, Alwar | Oct 31, 2025 अलवर शहर में लाल दिग्गी स्थित पुराना आरटीओ ऑफिस चौराहे पर चमत्कारी मंदिर महादेव मंदिर में 1 महीने में तीन बार चोरी हो चुकी है चोरों ने गुरुवार रात को भी मंदिर का ताला तोड़कर जाली वाले गेट को खोल उसके बाद जो कीमती सामान था उसे चुरा कर ले गए घटना की शिकायत पुलिस को दी गई है