किच्छा: शांतिपुरी में बेहड़ ने विकास कार्यों का लोकार्पण किया, राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया
क्षेत्रीय विधायक तिलकराज बेहड़ ने बुधवार को ग्राम शांतिपुरी नंबर दो, हल्दूधार स्थित कालू सैम मंदिर में विधायक निधि से निर्मित सौंदर्याकरण कार्य का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। विधायक बेहड़ ने राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की जांच की।