बिसरख थाना पुलिस की तत्परता से साइबर ठगी के शिकार पीड़ित को 76,000 रुपये वापस मिले <nis:link nis:type=tag nis:id=CyberSafeIndia nis:value=CyberSafeIndia nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=NoidaPolice nis:value=NoidaPolice nis:enabled=true nis:link/>
थाना बिसरख साइबर हेल्प डेस्क की तत्परता ने एक और साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति को राहत दिलाई। एनसीआरबी पोर्टल पर दर्ज शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पीड़ित के 76,000 रुपये सफलतापूर्वक वापस कराए गए। पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में गौतमबुद्धनगर पुलिस साइबर अपराध के खिलाफ निरंतर अभियान चला रही है। इसके अंतर्गत नागरिकों को जागरूक करने के साथ-साथ ठगी के मामलों में त्वरित सहायता भी प्रदान की जा रही है। पीड़ित द्वारा राशि वापस पाने पर गौतमबुद्धनगर पुलिस का आभार प्रकट किया गया और कार्य की प्रशंसा की गई।