आमला: आमला में अग्नि पीड़ितों की प्रशासन ने की मदद, 4 दुकानदारों को ₹48 हजार की सहायता राशि प्रदान की
Amla, Betul | Oct 22, 2025 आमला में 22 अक्टूबर को 2 बजे करीब जिला प्रशासन की ओर से अग्नि पीड़ित दुकानदारों 12-12 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की है। आमला एसडीएम शैलेन्द्र बड़ोनिया ने बताया कि आमला के पुलिस थाने से लगी दुकानों में दीपावली की रात में अज्ञात कारणों ने चिंगारी से 4 दुकानों में आग लग गई थी, दुकान जलकर खाक हो गई थी। जिला प्रशासन ने उन्हें 4 दुकानदारों को 48 हजार रुपय दिए।