सोनाहातु: भोड़गाडीह गांव में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन
पाँच परगना किसान महाविद्यालय, बुंडू के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ आज शनिवार को भोड़गाडीह गाँव में किया गया. इस शिविर का उद्देश्य शिक्षा, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति ग्रामीणों में जागरूकता फैलाना है.शिविर के प्रथम दिन स्वयंसेवकों ने गाँव के प्राथमिक विद्यालय में पहुँचकर नन्हें विद्यार्थियों के साथ दिनभर समय बिताया।