बलिया: सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डॉक्टर वेद प्रकाश मिश्रा बोले, 63 से अधिक मिठाई दुकानों की जांच कर लिए गए 48 सैंपल
Ballia, Ballia | Oct 19, 2025 सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डॉक्टर वेद प्रकाश मिश्रा ने रविवार की शाम 5:00 बजे बताया कि बीते आठ दिन में 63 से अधिक मिठाई दुकानों की जांच कर 48 सैम्पल जांच के लिए लिए हैं। सभी सैंपल जांच को भेजा गया है। जांच के दौरान खाद्य सुरक्षा टीम ने फंगल लगी मिठाइयां व 56 किलो से ऊपर खोवा, छेना और 42 किलो पनीर, 24 किलो लड्डू नष्ट कर चुका है।