सोनुआ: सोनुआ में मां भवानी दुर्गा की प्रतिमा की धूमधाम से विदाई, महिलाओं ने मंदिर परिसर में मनाया सिंदूरदान उत्सव
सोनुआ प्रखण्ड के विभिन्न पूजा पांडलो में गुरुवार को पण्डित के द्वारा विधिवत विजयादशमी की पूजन किया गया. कल गुरुवार दिन होने से मां दुर्गा की प्रतिमा को शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम के साथ मां भवानी दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन हुआ. विजयादशमी पूजा में क्षेत्र की काफी संख्या से महिला शामिल हुए, शुक्रवार को सिंदूर उत्सव के मनाया गया. मां दुर्गा को सिंदूर लगाकर उत