रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि नगर पंचायत में मंदाकिनी के तट पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने फेंका मेडिकल वेस्ट
आज गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे अगस्त्यमुनि नगर पंचायत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि द्वारा मंदाकिनी के तट पर फेंका जा रहा मेडिकल वेस्ट। जिससे स्थानीय निवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। लोगों का कहना है कि एक ओर सरकार स्वच्छता पकखवाडा चल रही है और दूसरी ओर एसी अभद्रता कर रही है। खूले में मेडिकल टीम वेस्ट फेंक रही है।