तमनार: तमनार पुलिस ने कसडोल से 20 लीटर अवैध महुआ शराब की बड़ी दबिश में की जब्ती, आरोपी गिरफ्तार
Tamnar, Raigarh | Sep 16, 2025 रायगढ़, 16 सितंबर। तमनार पुलिस ने ग्राम कसडोल में दबिश देकर आरोपी रामेश्वर साहू को गिरफ्तार किया और उसके घर की बाड़ी से बीस लीटर हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब बरामद की। आरोपी से दो सौ रुपये नकद भी जब्त किए गए। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।