बिश्रामपुर: विश्रामपुर नगर परिषद की लापरवाही से वार्डों में समस्याओं का अंबार, नईमुद्दीन अंसारी ने दी आंदोलन की चेतावनी
विश्रामपुर नगर परिषद के कई वार्डों में समस्याओं का अंबार लगा है।कहीं नाली नहीं, कहीं सड़क नहीं, तो कहीं स्ट्रीट लाइटें बंद हैं और चारों ओर गंदगी फैली हुई है। नगर प्रशासन की इस उदासीनता पर अब सवाल उठने लगे हैं। निवर्तमान अध्यक्ष प्रतिनिधि नईमुद्दीन अंसारी ने वार्ड 18 का दौरा किया, जहां ग्रामीणों ने उन्हें कई समस्याओं से अवगत कराया।